हरियाणा के यमुनागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक रईस पिता के बेटे की करतूत चर्चा में बनी हुई है. पिता ने बेटे की मांग पर जगुआर कार नहीं दी तो बेटा बीएमडब्ल्यू कार लेकर नहर में उतर गया. इतना ही नहीं उसने वीडियो बनाकर TikTok पर भी डाल दिया.
मामला यमुनागर के मुकारमपुर का है, यहां के रहने वाले अकाश नामक एक युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू नहर में उतार दी. बताया जा रहा है कि आकाश जिद्दी है और उसने अपने पापा से जगुआर कार की मांग की थी, जिसे उसके पापा ने मना कर दिया था क्योंकि उसके पास बीएमडब्ल्यू पहले से ही है.
इसके बाद आकाश ने गुस्से में आकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार यमुनानगर के दादुपुर स्थित एक नहर में उतार दी. पहले तो कार बहकर काफी दूर तक गई फिर डूब गई. उसने इस घटना का वीडियो बनाया और TikTok पर भी डाल दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. डीएसपी देसराज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि उसने निषेधाज्ञा का उल्लघंन किया है. पूछताछ और जांच की जा रही है.
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस वक्त कार नहर में बहती हुई नज़र आई तो उसके वाइपर और इंडिकेटर चल रहे थे. ऐसा लगा कि कोई कार सवार स्पीड में नहर में गिर गई. लेकिन जब पास जाकर देखा जब जक कार सवार कार से उतर चुका था.
उधर बचाव दल और पुलिस ने कार को निकालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. मोटर बोट और मजबूत रस्सियों की मदद से कार को बाहर खींचा गया. किनारे तक आते-आते कार डूब चुकी थी. इसे किसी तरह बाहर निकाला गया
Father did not give Jaguar and son took BMW in the canal
TIKTOK built in BMW CAR canal, Jaguar was angry with his father
A case has come up in Yamunagar district of Haryana where the act of the son of a rich father is in the discussion. When the father did not give the Jaguar car on the demand of the son, the son took the BMW car and got into the canal. Not only this, he also made a video and put it on TikTok.